
Sampark Sansthan Parivar
15 अगस्त 2001 को संपर्क संस्थान नामक सामाजिक संस्था का गठन प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल लढ़ा व उनके 11 साथियों ने मिल कर किया था । सामाजिक सरोकारों से जुड़े शिक्षा चिकित्सा व खेलकूद के साथ कला व राजस्थानी संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से संस्थान ने अपना कार्य करना शुरू किया। संस्थान का रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर 2009 को हुआ। संस्था सदस्यों ने अपने स्तर पर स्वयं के व्यवसाय के मुनाफे से 15% राशि खर्च करने का निर्णय कर सेवा के कार्य प्रारंभ किए। ब्लड डोनेशन केम्प , मेडिकल कैंप, घायलों को हर संभव मदद के साथ संस्थान का मुख्य प्रकल्प सेव बेटी सेफ बेटी था। इस आयोजन के तहत शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक का जिम्मा संस्थान के सदस्यों ने लिया । सुखद बात यह है संस्थान द्वारा सामाजिक कौमी एकता के तहत राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवा कर अब तक 15 सौ से भी ज्यादा जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जा चुका है। सामाजिक समरसता के साथ ही साहित्य गतिविधियों के तहत संस्थान नवोदित ऊर्जावान कवि और कवयित्रियों को साथ लेकर 30 से भी ज्यादा कविता, लघु कथा व कहानी की पुस्तकों का विमोचन करवा चुका है।